24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

Bokaro News : बकरीद का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.

फुसरो, बकरीद का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. त्योहार को लेकर शुक्रवार की देर रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे. जूते-चप्पल और कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही. फुसरो बाजार के रहिमगंज, मेन रोड पर सेवई व लच्छे, इतर, टोपी की दुकानें सजी थीं. शनिवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली (ईदगाह) में सुबह 7:00 बजे, पुराना बीडीओ ऑफिस जमा मस्जिद में 7:30 बजे, रहिमगंज जमा मस्जिद में 7: 45 बजे, पटेलनगर मक्का मस्जिद में 7:30 बजे व मदनी मस्जिद में 7:15 बजे, भेड़मुक्का जमा मस्जिद में 7:30 बजे, राजाबेड़ा शाह मोहल्ला जमा मस्जिद में 6:45 बजे एवं अंसारी मोहल्ला जमा मस्जिद में 7:30 बजे, अमलो बस्ती मस्जिद में 7:15 बजे, ढोरी स्टाफ क्वार्टर मस्जिद में 7:10 बजे नमाज अदा की जायेगी. इस बार मस्जिदों से पहले ईदगाह में नमाज का समय निर्धारित किया गया है. त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. कहा गया माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी़ बेरमो थाना की पुलिस को निकाले गये फ्लैग मार्च निकाल कर नया रोड फुसरो, राजाबेडा, भेडमुक्का, पटेलनगर, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, करगली गेट का भ्रमण किया गया. लोगों से भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के नेतृत्व में कथारा व गांधीनगर थाना की पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में फ्लैग मार्च निकाला गया. डीवीसी आवासीय कॉलोनी, नयी बस्ती, नूरी नगर, राजा बाजार, फेज दो, रेलवे गेट, कथारा मोड़, कथारा एक नंबर, दो नंबर, गायत्री कॉलोनी, जारंगडीह बाबू क्वार्टर, संडे बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपानिया आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान, भागीरथ महतो, जी बानरा, मनोज कुमार सिंह, राहुल उरांव, सअनि बैजून मरांडी, अरविंद मेहता,राजेंद्र प्रमाणिक, शंकर रजक आदि शामिल थे. गोमिया. बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर धवैया, कंडेर, सिमराबेड़ा, जहरलोंग, बड़की पुन्नू, कसियाडीह, हरदगड़ा, गोड़रा, होसिर, साड़म तथा आइइएल थाना क्षेत्र के लटकुटा और ससबेड़ा के मस्जिद मोहल्ला सहित अन्य इलाकों का भ्रमण किया गया. इसमें सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, थाना प्रभारी रवि कुमार, प्रफुल्ल महतो, कृष्ण कुमार शामिल थे. महुआटांड़. महुआटांड़, ललपनिया व जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कई गांवों व टोलों में फ्लैग मार्च किया गया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ बीएन सिंह, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी परमानंद मेहरा आदि थे. गांधीनगर. गांधीनगर थाना की पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाल कर जारंगडीह रेलवे गेट, जरीडीह अब्दुल हमीद चौक, संडे बाजार, कुरपनिया, गांधीनगर आदि क्षेत्र का भ्रमण किया गया. नेतृत्व बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर पिंकू कुमार, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel