20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नदियों को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

Bokaro News : गंगा दशहरा के अवसर पर नदियों के तट पर पूजा और गंगा आरती का आयोजन किया गया.

बोकारो थर्मल, गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर बचाओ आंदोलन तथा युगांतर भारती के तत्वावधान में गुरुवार को बोकारो थर्मल में कोनार नदी के तट पर पूजा और गंगा आरती का आयोजन किया गया. आचार्य संजय पांडेय और यजमान विक्की साव व मीना देवी ने विधि-विधान किये. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मुख्य अतिथि बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि डीवीसी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर सतत प्रयत्नशील रही है और इसी के तहत कोनार नदी के किनारे दो स्थानों पर एसटीपी का निर्माण कार्य कराया रहा है. कार्यक्रम के संयोजक श्रवण सिंह ने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन के बैनर तले सरयू राय के नेतृत्व में चले लंबे आंदोलन के परिणामस्वरूप कोनार व दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने में सफलता मिली है. कार्यक्रम को गुलाब चंद्र प्रजापति, ब्रज किशोर सिंह, मो शाहजहां, मुखिया चंदना मिश्रा, सीमा देवी, विश्वनाथ यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर सूरज तिवारी, हरे राम यादव, भैरव महतो, प्राण गोपाल सेन, भाजपा बेरमो प्रखंड अध्यक्ष सीपी सिंह, मंजूर आलम,अशोक सिंह, महादेव राम, आदर्श कीर्ति सिंह मौजूद थे. चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में इंटेक वेल के पास नदी तट पर दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया. नदी की पूजा व आरती की गयी. दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक (एचआर) डाॅ डीसी पांडेय, वरीय महाप्रबंधक अविजित घोष, पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह सहित जदू महतो, विनोद पाठक, अनुग्रह नारायण सिंह, नारायण मरांडी, इस्लाम अंसारी, राजेश सिन्हा, सुनील मिश्रा, कृष्णा सिंह, नरेश सिंह आदि थे. तेनुघाट. खेतको में दामोदर नदी तट पर दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान नदी की पूजा व आरती की गयी. उक्त कार्यक्रम युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा किया गया. मौके पर श्रवण सिंह, सूरजमल नायक, गौतम राम, अशोक मंडल, वीरेंद्र चौहान, सीता देवी, रेखा दुबे, विश्वनाथ यादव, पीतांबर, विकास नायक, पवन नायक आदि थे. इधर, तेनुघाट पंचायत में तेनुघाट डैम के पास नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर बीडीओ संतोष कुमार महतो, रोजगार सेवक, मुखिया अरविंद मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel