Bokaro News : टांड़बलीडीह पंचायत भवन में रविवार को गोस्वामी समाज बोकारो जिला समिति ने भारत रत्न से सम्मानित देश के चौथे राष्ट्रपति डॉ वीवी गिरि का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. मुख्य अतिथि जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि डॉ वीवी गिरि का जीवन हमें सामाजिक न्याय और श्रम की गरिमा को समझने की प्रेरणा देता है. गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष डॉ पूर्णेंदु गोस्वामी व अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि डॉ वीवी गिरि ने अपने जीवन में श्रमिकों, किसानों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए जो लड़ाई लड़ी, वह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शन का स्रोत है. गोस्वामी समाज के संरक्षक गिरधारी गोस्वामी ने कहा कि डॉ गिरि का राष्ट्रपति कार्यकाल भारतीय लोकतंत्र में श्रमिकों की भागीदारी और सामाजिक समानता को मजबूत करने वाला रहा. बोकारो अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने कहा कि वे सिर्फ एक नेता ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी विचारक भी थे, जिन्होंने ग्रामीण विकास और श्रमिक कल्याण को राष्ट्रीय एजेंडे में प्रमुख स्थान दिलाया. कार्यक्रम को गोस्वामी समाज सलाहकार समिति के सदस्य धीरेंद्रनाथ गोस्वामी, संरक्षक पुरण गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष अशोक पारस, जिला सचिव सरयू प्रसाद गोस्वामी, सहसचिव हरेकनाथ गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, अपूजा गोस्वामी, पंचायत सहायक पुष्पा कुमारी, टांडबलीडीह गोस्वामी समाज के सचिव कालीचरण गोस्वामी, अध्यक्ष अवध गोस्वामी, देवीलाल गोस्वामी, गंगाधर गोस्वामी, समाजसेवी अशोक यादव और कृष्ण सिंह, बाबू चंद मांझी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर बोकारो जिला समिति की ओर से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी और समाजसेवी अशोक यादव को सम्मानित किया गया. संचालन अशोक पारस व धन्यवाद ज्ञापन सचिव सरयू प्रसाद गोस्वामी ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

