नावाडीह. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हजारीबाग के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के प्रशिक्षण सभागार में रविवार को किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ विशालनाथ पांडेय, कृषि वैज्ञानिक डॉ कृष्ण प्रकाश, समिति के सचिव बासुदेव शर्मा व पलामू के पूर्व मुखिया बसंत राय ने किया. डॉ पांडेय ने कहा कि किसान तकनीक का इस्तेमाल कर उच्च मूल्य की खेती कर आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. किसानों की मदद के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई प्रयास कर रही हैं. समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला को कृषि तकनीकी पार्क के रूप बनाने का प्रयास होगा. डॉ प्रकाश ने किसानों को बीज तैयार करने की विधि से अवगत कराया. आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि यहां आने वाले समय में मोटा अनाज की खेती करने को लेकर तैयारी चल रही है. संस्थान के सहयोग से नावाडीह प्रखंड के आदिवासी जनजाति एवं आदिवासी किसानों के बीच विभिन्न बीजों का वितरण किया जा रहा है. आने वाले समय में संस्थान के सहयोग से पूरे राज्य में नावाडीह कृषक पाठशाला एक मॉडल बनेगा. अधिकारियों ने कृषक पाठशाला में बने गाय, बकरी, सुअर व मुर्गी शेड, तालाब, अजोला यूनिट और यहां लगे फलदार पौधों व खेती का निरीक्षण किया. मौके पर अनवर अंसारी, मो मुस्तकीम, आशीष मिश्रा, अरुण कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, नेमचंद नायक, लालधान महतो, प्रकाश नायक, मनोज कुमार, मदन महतो, अनिल महतो, प्रेमचंद धोबी, भुनेश्वर महतो, बालेश्वर रविदास, मितन महतो, संगीता देवी, सोनी देवी, दुर्गी देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है