बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को शुकोकाई कराटे यूनियन इंडिया की झारखंड शाखा की ओर से कराटे ग्रेडिंग कैंप का आयोजन किया गया. इसमें रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह जिले के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुए. ब्राउन, ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन और येलो बेल्ट के लिए ग्रेडिंग की गयी. मौके पर विमल आनंद नाग, सेंसाई महादेव गोप, महासचिव कमल किशोर कच्छप द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया. श्री गोप ने कहा कि आज के समय में कराटे सभी वर्ग एवं आयु के लोगों और खासकर लड़कियों व महिलाओं को सीखनी चाहिए. कैंप में सहयोगी प्रशिक्षक नकुल यादव, विक्रम कुमार नायक, सुमित कुमार, राजेश कुमार, विमलेश, पंकज कुमार, महिला प्रशिक्षक पायल कुमारी, जयाश्री सेन, डोली महतो, लालचंद लोहार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

