कथारा, सीसीएल जारंगडीह कोलियरी माइनस क्वार्टर में काली पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात पूजा कमेटी द्वारा जागरण का आयोजन किया गया. उद्घाटन जारंगडीह दक्षिणी व उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुइयां व इम्तियाज अंसारी और उप मुखिया श्याम कुमार घांसी ने किया. इसके बाद धनबाद के ग्रुप की गायिका सिमरन कौर व आशा कुमारी और गायक खिरोधर कुमार ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बिनोद हाड़ी, सचिव राजेंद्र कुमार, कर्मा हाड़ी, मनोज हाड़ी, कौशल्या देवी, जीवा हाड़ी समेत काफी संख्या में लाेग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

