Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान पुल, फुसरो में बुधवार की देर रात को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिछरी दक्षिणी पंचायत के डहुआ पिपराटांड निवासी सीसीएल कर्मी मोतीलाल मांझी के पुत्र शिव दयाल हेंब्रम की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस दलबल के साथ पिपराटांड़ पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. गुरुवार को शिव दयाल हेंब्रम का शव पिपराटांड़ आते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. दो भाईयों में बड़ा शिव दयाल हेंब्रम डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था. वहीं इस दुर्घटना में घायल डहुआ निवासी पप्पू सिंह व अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा निवासी सुनील सोरेन उर्फ मुस्कान घायल स्थिति में बोकारो सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. मालूम हो कि फुसरो व पिछरी मध्य स्थित हिंदुस्तान पुल फुसरो में बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सुनील सोरेन की नयी बाइक से तीनों फुसरो जा रहे थे. घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. बेरमो पुलिस ने तीनों घायल युवकों को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन शिवदयाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

