बेरमो, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक से शुक्रवार को नक्सली सुरेश मांझी उर्फ संझलू मांझी को गिरिडीह जिला की निमियाघाट थाना पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. दो नक्सली शहबान अंसारी और कुतुब अंसारी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट के आदेश पर पेंक गांव में जगह-जगह इश्तेहार चिपकाया. निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि फरार नक्सलियों की तलाश पुलिस छह साल से कर रही है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय मतदान बाधित करने की योजना को लेकर चेचरिया (माकन) जंगल में नक्सली कृष्णा हांसदा, अजय महतो, नुनूचंद, बीरसेन, रणबिजय, शहबान अंसारी, कुतुब अंसारी और फलजीत अंसारी बैठक कर रहे थे. इसी दौरान बोकारो और गिरिडीह की पुलिस पहुंच गयी. नक्सली पहाड़ में छिप गये थे. इन सभी के खिलाफ निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है