चंद्रपुरा पंचायत के कुरूंबा पंचायत में शनिवार को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण जिला व प्रखंड के अधिकारियों ने किया. डीआरडीए निदेशक श्रीमति मेनका ने महावीर चौक स्थित पीडीएस दुकान में वितरण पंजी का जांच करते हुए डीलर को ससमय लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने को कहा. रटारी स्वास्थ्य केंद्र में दवा पंजी, दवा कक्ष, ड्रेसिंग रूम की जांच की. कर्मियों ने अस्पताल के बाहर व मुख्य सड़क पर साइन बोर्ड लगाने, सोलर लाइट की मरम्मत और चहारदीवारी निर्माण की मांग रखी. इसके बाद डीआरडीए निदेशक ने चंदनाबाद स्थित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां की बागवानी व सफाई की प्रशंसा की. प्रार्थना सभा में बच्चों के बीच पेंसिल, रबर व कटर का वितरण किया. कुरुंबा के अफरोज अंसारी के आम व केला बागवानी की भी अधिकारी ने प्रशंसा की. बांधडीह मोड़ के समीप दिव्यांग लालजीत राय व एक वृद्ध को कंबल दिया. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीओ ईश्वर दयाल महतो, बीपीओ दीपक कुमार महतो, मंटु महथा, पंसस कुलदीप कुमार महतो, पंचायत सचिव आशीष शर्मा के अलावे प्रखंड के कई कर्मी थे.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे बैदकारो पश्चिमी
बेरमो प्रखंड के बैदकारो पश्चिमी पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार सिन्हा व बीडीओ मुकेश कुमार ने किया. पंचायत सचिवालय में विभिन्न पंजियों का मिलान किया गया. योजनाओं में खर्च की गयी राशि, उपस्थिति पंजी, पेयजल व्यवस्था, 15वें वित्त के अभिलेखों आदि के बारे में जानकारी ली गयी. मौके पर ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, आवश्यक सामग्री, पोषाहार वितरण, टीकाकरण व अन्य पंजियों आदि की भी जांच की गयी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मुक्ति कुमारी, सेविका रीता देवी, सहायिका सुमन देवी आदि मौजूद थे. इसके बाद अधिकारी राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बारीग्राम पहुंचे और बच्चों का पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, पुस्तकालय के उपयोग आदि की जानकारी ली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीग्राम में कर्मियों व पदाधिकारी से स्वास्थ्य सेवा आदि की जानकारी ली. मौके पर डॉ कुमारी नीलु, सुनील ठाकुर, रंजीत कुमार, मुकेश्वर रविदास, सहिया मीना देवी, अनिता देवी, जसीया देवी, मिथिलेश कुमार पांडेय, सुजिता कुमारी, प्रदीप कुमार यादव, संजय सिंह, संतोष महतो, गौरव कुमार सिन्हा, मिथुन कुमार, सुबोध कुमार प्रजापति, महेश साहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

