चंद्रपुरा, दामोदर बचाओ आंदोलन के संरक्षक विधायक सरयू राय ने शनिवार को सीटीपीएस के ऐश पौंड व दामोदर नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया. ऐश पौंड में अधिकारियों ने बताया कि पौंड में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाता है. पौंड से निकले साफ पानी को भी उन्हें दिखाया गया. इसके बाद उन्हें नदी साइड में पौंड को मजबूत करने के लिए किये जाने वाले कार्य की जानकारी दी गयी. कहा कि गार्ड वाल बनाने की योजना है. लेकिन जगह पर श्री राय ने आपत्ति जतायी. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रबंधन जहां काम करना चाह रहा है, वह नदी क्षेत्र का ही हिस्सा है. यहां कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए. डीवीसी को सेंट्रल वाटर कमीशन व इन्वायरमेंट क्लीयरेंस विभाग से स्वीकृति लेना होगा. कहा कि नदियों के बचाव के लिए कई कानून बने हैं. इस कार्य के लिए कानून का प्रावधान देखना होगा. नियम है कि एक सदी में इस नदी में बाढ़ का अधिकतम स्तर जहां तक गया है, उसे ही नदी का बेड माना जायेगा. बेड के अंदर निर्माण नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधन के पास यदि दूसरा विकल्प है तो उस पर काम कर सकता है. मौके पर सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डॉ डीसी पांडेय, पीके मिश्रा, डीजीएम राजीव रंजन ओझा, अमित सिन्हा, दीपक कुमार, राजीव कुमार, राजीव तिवारी, सत्येंद्र कुमार सहित दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रवीण कुमार सिंह, विनोद पाठक, श्रवण कुमार सिंह, संजीव झा, अरविंद कुमार आदि थे. इसके पूर्व श्री राय सहित अन्य लोगों ने ऐश पौंड में पौधरोपण किया.
बीपीएससीएल के सीइओ भी मिले
बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीपीएससीएल) के सीइओ सुधीर कुमार झा ने डीवीसी निदेशक भवन चंद्रपुरा में श्री राय से मुलाकात की. उन्हें शॉल ओढ़ाया व चित्र देकर सम्मानित किया. प्लांट व ऐश पौंड की जानकारी दी. उनके साथ कुलदीप शर्मा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

