Bokaro News : भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का चुनाव रविवार को सेक्टर-04 जी में हुआ. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह टीयूसीसी के राष्ट्रीय महामंत्री एसपी तिवारी व चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद झा ने चुनाव परिणाम का घोषणा की. सत्र 2025-2028 के लिए संघ के कार्यकारिणी में 12 पदाधिकारी व 15 अधिशासी सदस्य निर्वाचित किये गये. बाबूलाल मरांडी अध्यक्ष (मनोनीत), शंभु कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह और कमलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, सत्यनारायण ठाकुर और दिनेश मांझी उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार महामंत्री, सुरेंद्र महतो, मुकेश कुमार और संतोष कुमार सिंह संयुक्त महामंत्री, राकेश कुमार संगठन मंत्री, राम कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार सिंह सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया. अधिशासी सदस्य के रूप में अमित कुमार सिन्हा, घनश्याम, शैलेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र महतो, मंतोष कुमार, मुकेश कुमार, राज कुमार भारती, अनिल कुमार, सुशील राम, दुर्गा मांझी, राजेश कुमार रजवार, राजेश कुमार राय, बाबूधन राम और सुजीत कुमार दास निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

