10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहादत दिवस पर बोले CM हेमंत सोरेन, झारखंड आंदोलन में निर्मल दा ने निभाई थी अहम भूमिका

झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की आज 34वीं पुण्यतिथि है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता अदभुत थी. युवाओं के वे मार्गदर्शक थे. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सदैव झारखंडवासियों के दिलों में बसे रहेंगे.

Nirmal Mahto Death Anniversary, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की 34वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता अद्भुत थी. वे युवाओं के मार्गदर्शक थे. वे हमेशा झारखंडवासियों के दिलों में बसे रहेंगे.

झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की आज 34वीं पुण्यतिथि है. कोरोना काल में पूरे राज्य में इनका शहादत दिवस मनाया जा रहा है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच आज पूरा राज्य कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मना रहा है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के बोकारो में 3 बच्चे दामोदर नदी में डूबे, जांच में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता अदभुत थी. युवाओं के वे मार्गदर्शक थे. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सदैव झारखंडवासियों के दिलों में बसे रहेंगे.

Also Read: झारखंड के गढ़वा व लोहरदगा में बारिश के साथ वज्रपात में 3 लोगों की मौत, बच्चा समेत 8 लोग घायल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो को शहादत दिवस पर शत-शत नमन. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और विनोद पांडेय ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Also Read: झारखंड में Matric व Inter की सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा डिवीजन, ये बाध्यता हुई खत्म

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel