बोकारो इस्पात संयंत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड’ के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी राउरकेला व अतिरिक्त प्रभार बीएसएल उपस्थित रहे. बीएसएल के अधिशासी निदेशक, संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने सभी पुरस्कृत अधिकारियों व उनके परिजनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की. कहा : यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि संगठन की सामूहिक प्रगति के लिए प्रेरणा स्रोत भी है.
इसलिए मिलता है “एग्जीक्यूटिवऑफ द क्वार्टर अवार्ड”
उल्लेखनीय है कि “एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड” उत्पादन, उत्पादकता, लागत नियंत्रण तथा नवाचार के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जाता है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

