13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीएवी कथारा के एनसीसी कैडेट्स ने खेलों में लहराया परचम

Bokaro News : विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने किया सम्मानित

Bokaro News : कथारा. डीएवी स्कूल कथारा के एनसीसी के नेवेल विंग के कैडेट्स(विद्यार्थियों)ने रांची में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न खेल-प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. विद्यालय के ये कैडेट्स 1 से 10 दिसंबर तक रांची के धुर्वा में प्रशिक्षण प्राप्त करने गये थे. प्रशिक्षण के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें बालक वर्ग में डीएवी कथारा के एनसीसी कैडेट्स ने वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी में जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग ने कबड्डी एवं खो-खो में जीत दर्ज की. मंगलवार की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में इन सभी विजेताओं को प्राचार्य सह झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ जेएन खान द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने एनसीसी नेवेल विंग के सीटीओ राहुल कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के इतने अच्छे प्रदर्शन में उनका सहयोग भी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है. संचालन सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत कुमार, जयप्रकाश गिरि, ममता पात्रा, सुरभि दुबे सहित कई शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel