फुसरो नगर, आजसू पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष चंद्रपुरा प्रखंड के चिरुडीह पोखरिया टोला निवासी नारायण महतो (42 वर्ष ) का निधन शनिवार की रात को हो गया. कुछ दिनों से वह किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. शनिवार की रात को तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बोकारो के केएम मेमोरियल अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार की सुबह नौ बजे उनका शव आवास लाया गया. जिप सदस्य नवीन महतो, आजसू नेता अरविंद पांडेय, बिगन महतो, मो फखरुद्दीन, केदार महतो, प्रदीप महतो, नकुल महतो, राजकुमार महतो, धीरज गिरि, बुधन सोरेन आदि परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. रविवार को दाह संस्कार भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर किया गया. स्व महतो के परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री समेत अन्य लोग हैं. घटना पर पूर्व मंत्री बेबी देवी, झामुमो नेता अखिलेश महतो, मुखिया वीणा देवी, पंसस वीणा गिरि, वार्ड सदस्य पूनम सोरेन ने आदि शोक व्यक्त किया है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की पुन्नू पंचायत निवासी आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष साव के पिता इंद्रनाथ साहू की श्रद्धांजलि सभा में रविवार को आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भी पहुंचे. उन्होंने स्व साहू की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. मौके पर धनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, किसुन महतो, पंचदेव महतो, बालमुकुंद प्रसाद, विक्रम कुमार साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

