21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में नये पावर प्लांट को लेकर एमओयू 16 को

Bokaro News : बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में नये थर्मल पावर प्लांट के निर्माण को लेकर 16 अक्तूबर को डीवीसी और कोल इंडिया के बीच कोलकाता में एमओयू होगा.

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में नये थर्मल पावर प्लांट के निर्माण को लेकर 16 अक्तूबर को डीवीसी और कोल इंडिया के बीच कोलकाता में एमओयू होगा. यह बात डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ साेमवार को कोलकाता स्थित मुख्यालय में हुई वार्ता में कही. मौके पर डीवीसी के निदेशक एचआरडी अखिलेश कुमार, सीएसआर के डीजीएम बीजी होलकर, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, जितेंद्र यादव मौजूद थे. वार्ता में गैर कृषि योग्य भूमि पर सोलर प्लांट लगाने और डीवीसी कॉलोनियों की सड़कों का मार्ग बदलने के साथ-साथ डीवीसी के आवासीय क्वार्टरों, स्कूलों और हॉस्पिटल को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना पर भी सहमति बनी. पावर प्लांट निर्माण को लेकर एनबीसीसी निर्माण का काम करेगा, जिसमें बॉयलर, टर्बाइन और सिविल कंस्ट्रक्शन शामिल है.

बंद छाई ट्रांसपोर्टिंग के मसले पर बैठक 18 को

वार्ता में गोविंदपुर मुखिया विश्वनाथ महतो और अन्य प्रतिनिधियों ने भूमि म्यूटेशन का कार्य तीसरी पीढ़ी तक लंबित रहने के मामले को उठाते हुए जमीन का पट्टा देने की मांग की. इस मामले का हल करने के लिए डीवीसी, झारखंड के राजस्व सचिव और सांसद के साथ एक बैठक करने पर बल दिया गया. वार्ता में सीएसआर विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. डीवीसी के गोला सबस्टेशन में हॉस्पिटल, कॉलेज और सोलर प्लांट लगाने पर ध्यान आकृष्ट किया गया. डीवीसी की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.

सांसद ने स्मार्ट मीटर के मसले को उठाया, जिस पर डीवीसी चेयरमैन ने कहा कि 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने को लेकर झारखंड सरकार को लिखा गया है. तय किया गया कि बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में बंद छाई ट्रांसपोर्टिंग के मसले पर 18 अक्टूबर को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन, सांसद व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की बैठक होगी. वार्ता में कमलेश महतो, रोशन लाल यादव, नरेश प्रजापति, दिनेश्वर मंडल, मुकेश सिन्हा, मिथिलेश कुमार, विगन महतो, अरविंद पांडेय, प्रियंका शर्मा, गुड़िया देवी, किशुन महतो, संगीता देवी, तारा देवी, राजेश कुमार, सोनू कुमार, बैजनाथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel