फुसरो, सुभाषनगर रांची धौड़ा में आयोजित काली पूजा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल मंगलवार की देर रात पहुंचे. प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. लोगों ने बताया कि यहां एक सौ वर्ष से अधिक समय से काली पूजा हो रही है. विधायक ने मांदर बजा कर लोगों के साथ खूब नृत्य किया.
सरना स्थल का काम पूरा करने को कहा
विधायक ने कहा कि यहां सरना स्थल की मांग की गयी थी. पूरे झारखंड में सरना स्थल के लिए दो लाख रुपये दिये जाते है, लेकिन यहां विधायक फंड से तीन लाख रुपया आवंटित किया गया है. लेकिन तीन वर्ष से ज्यादा समय के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. इस कार्य को जल्द पूरा करें. आगे कहा कि कई लोग आदिवासी समाज को तोड़ने में लगे हुए हैं. विधायक ने पूर्व विधायक स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं मजदूर नेता स्व महेंद्र विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर नमन किया. मौके पर अशोक अग्रवाल, शरण सिंह राणा, जितेंद्र चम्पिया, श्याम मुंडा, शशि सिंह, अजंता समद, पम्मी सिंह, गीता देवी, अरुण सिंह, सचिंद्र सिंह, ललन सिंह, रशीद मंजर, नारायण दास, विजय शर्मा, गिरिधारी गुप्ता, सुनील सिंह, सदन बोदारा, आनंद विश्वकर्मा, अनिल रवानी, भोला समद, कमली बोदारा, आशा हेंब्रम, सोम मुंडा, सुमंत देवी, जानकी देवी, आकाश बोदरा, आकाश जामुदा, बिनोद बोदरा, शंकर पांडया, अमरजीत चम्पिया, इंदू चम्पिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

