Bokaro News : शादी का प्रलोभन देकर व बहला-फुसला कर युवक ने नाबालिग लड़की के साथ पहले खुद कई महीनों तक दुष्कर्म किया. फिर गर्भवती होने पर उसे अपने दोस्त के हवाले कर दिया. दोस्त ने भी शादी का प्रलोभन देकर लगातार कई दिनों तक किशोरी से दुष्कर्म किया. मामला कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्री पंचायत का है. मामले में पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.
मामले में पीड़िता के पिता ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि बालीडीह थाना के करहरिया गांव का सुलतान अंसारी ने उनकी पुत्री को बहला कर यौन शौषण किया. इससे पुत्री चार माह की गर्भवती हो गयी. शादी का दबाव बनाने पर सुलतान ने करहरिया के एक विवाहित युवक रफाकत अंसारी से संपर्क करा दिया. इसके बाद रफाकत ने भी पुत्री का यौन शोषण किया.शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दो वर्ष से कर रहा था दुष्कर्म :
एक अन्य घटना में टांगटोना पंचायत के नावाडीह निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला भी सामने आया है. पीड़िता के पिता ने कसमार थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें टांगटोना के लक्ष्मण महतो को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने लक्ष्मण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीया बेटी 11 मई की शाम साढ़े सात बजे अचानक गायब हो गयी. खोजने के दौरान खेत में लक्ष्मण को पुत्री के साथ दुष्कर्म करते पकड़ा. पुत्री बचने का प्रयास कर रही थी. हो- हल्ला पर ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्मण को पकड़ गया. उनकी पुत्री ने बताया कि लक्ष्मण करीब दो वर्ष से अकेला पाकर व शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है