Bokaro News : बेरमो. झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान की बैठक गुरुवार को रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय संगठन मंत्री कृष्णा थापा व संचालन केंद्रीय कार्यालय सचिव शंभुनाथ महतो ने किया. मौके पर झामुमो उलगुलान के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद कसमार के फर्जी आंदोलनकारियों को सम्मानित कर असली आंदोलनकारियों को चिढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री स्वयं झारखंड आंदोलनकारी नहीं रहे हैं तो उन्हें कैसे पता कि कौन आंदोलनकारी हैं. उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल को पत्र लिखकर सम्मानित किये जाने वाले झारखंड आंदोलनकारी की जांच की मांग करेंगे. श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार पेशा कानून पास करने जा रही है, यह आदिवासियों और मूलवासियों को लड़ने का प्रयास है. यह कानून मूलवासियों के साथ अन्याय होगा. यह कानून बनने से दक्षिणी छोटानागपुर और संथाल परगना के गोड्डा छोड़कर सभी जिला के मूलवासी चुनाव में कहीं नहीं रहेंगे. ऐसे में झारखंड के मूलवासियों के हित में चिंतन करने वाले नेताओं के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

