28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

त्रिवेंद्रम से स्पेशल ट्रेन से झारखंड लौट रहे प्रवासी, बोकारो के 41 प्रवासी आज पहुंचेंगे हटिया

बोकारो : लॉकडाउन में झारखंड से बाहर दूसरे राज्यो में फंसे मजदूरों व छात्रों के वापस आने का सिलसिला जारी है. आज स्पेशल ट्रेन से त्रिवें‍द्रम से बोकारो के 41 प्रवासी श्रमिक व छात्र-छात्राएं रांची के हटिया रेलवे स्टेशन सवा 12 बजे पहुंचेंगे. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इनके लिए दो बसों को रांची के लिए भेज दिया है, ताकि वे सुरक्षित अपने घर लौट सकें.

बोकारो : लॉकडाउन में झारखंड से बाहर दूसरे राज्यो में फंसे मजदूरों व छात्रों के वापस आने का सिलसिला जारी है. आज स्पेशल ट्रेन से त्रिवें‍द्रम से बोकारो के 41 प्रवासी श्रमिक व छात्र-छात्राएं रांची के हटिया रेलवे स्टेशन सवा 12 बजे पहुंचेंगे. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इनके लिए दो बसों को रांची के लिए भेज दिया है, ताकि वे सुरक्षित अपने घर लौट सकें.

रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे प्रवासी

झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर एवं छात्र-छात्राएं विशेष रेलगाड़ी से झारखंड वापस लौट रहे हैं. पिछले एक मई से प्रवासियों का अपने घर लौटना जारी है. आज स्पेशल ट्रेन से त्रिवेंद्रम से झारखंड के रांची जिले के हटिया रेलवे स्टेशन पर प्रवासी पहुंचेंगे.

बोकारो के हैं 41 प्रवासी

स्पेशल ट्रेन से त्रिवेंद्रम से झारखंड लौट रहे प्रवासियों के सवा 12 बजे रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने की संभावना है. इस ट्रेन में बोकारो जिले के कुल 41 प्रवासी मजदूर व छात्र-छात्राएं हैं.

दो बसों से लौटेंगे घर

बोकारो के इन सभी प्रवासियों को सकुशल वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दो बसों को रांची भेज दिया है, ताकि सभी प्रवासी सुरक्षित बोकारो अपने घर लौट सकें.

पेटरवार में होगी स्वास्थ्य जांच

उपायुक्त मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर दो बसों को रांची के लिए रवाना किया गया है. बोकारो जिले के प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुकुट बाड़ा को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर रवाना किया गया है. इनकी देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी लोगों को बोकारो जिला लाने का कार्य किया गया है. सभी मजदूरों व छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बालिका मध्य विद्यालय, पेटरवार में मेडिकल टीमों के द्वारा जांच कराकर सभी को कोरेंटिन के लिए भेजा जाएगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें