32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जगह-जगह पाैधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Bokaro News : पर्यावरण दिवस को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया़

बेरमो, पर्यावरण दिवस को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया़ ऊपरघाट के पिलपिलो मोड़ में पेड़-पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. मां के नाम पर अपनी जमीन में एक फलदार पौधा लगाने का भी संकल्प लिया. जंगल की कटाई पर रोक लगाने को लेकर वन समिति ऊपरघाट का जल्द पुनर्गठन करने का सहमति बनी. पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो व योगेंद्र प्रसाद रंजन ने कहा कि पर्यावरण जब तक सुरक्षित है, तब तक जीवन सुरक्षित है. मौके पर समिति के सदस्य रामचंद्र कुमार अंजाना, संजय गिरि, योगेंद्र रंजन, नागेश्वर सिंह, मुखिया ललीता देवी, पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो, तुलसी प्रसाद को सम्मानित किया गया. गांधीनगर. सीआइएसएफ करगली यूनिट की ओर 1000 पौधे लगाये गये. कहा कि इस वर्ष कम से कम 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य है. मौके पर कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी, उप कमांडेंट वरुण सिंह नेगी, इंस्पेक्टर के सिंह, शीला टोपो, प्रदीप कुमार सिंह, अमित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, कुमारी आरती सिंह, सब इस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी आदि थे. कथारा. बोडिया दक्षिणी पंचायत सचिवालय में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम हुआ. मुखिया तरुलता देवी सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने सचिवालय परिसर में पौधे लगाये और एक-एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, केदार यादव, अनिल कुमार सिंह, इस्लाम कुरैशी, अमन कुमार, मुकेश कुमार साव, चंपा देवी, गीता कुमारी, नेहा कुमारी, पुनिता देवी आदि उपस्थित थे. ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेड़ा पूर्वी के पंचायत भवन सहित विभिन्न स्थानों में मुखिया प्रतिनिधि पिंटू कुमार पासवान, कोचिंग सेंटर के संचालक अनिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पौधे लगाये गये. मौके पर वार्ड सदस्य सुमित ठाकुर, अजय कसेरा, सोमनाथ पांडेय यमुना, सुभाष, राहुल, करण अमीषा, गुड़िया, मिताली सुंदरी आदि थे. चंद्रपुरा. दिव्या स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से स्वास्तिक अस्पताल रटारी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अस्पताल की निदेशक डाॅ दिव्या रश्मि ने कई पौधे लगाये. मौके पर अस्पताल के नर्स, अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित संध्याकालीन डिग्री कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हटाना है. मौके पर डॉ दशरथ महतो, डॉ अजय दत्ता, अंजु कुमारी, डीपी महतो, विपुल कुमार, रिंकू कुमारी, सबिता शर्मा, सुनीता शास्त्री, खालिद हुसैन, अफजल अंसारी, अरमान अफजल, सिकंदर कुमार आदि थे.

बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल और केबी कॉलेज में भी हुआ कार्यक्रम

भंडारीदह. बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारीदह के प्रांगण में प्राचार्य आरके सिंह सहित शिक्षकों ने कई फलदार पौधे लगाये. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है और बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को लेकर लोगों को जागरूक करना है. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार झा, मो सगीर आलम अंसारी, राजेश तिवारी, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, कुमार विकास, अजय ढाल उपस्थित थे.

कथारा. केबी कॉलेज बेरमो की एनएसएस इकाई, आइक्यूएसी एवं स्वच्छ अभियान कमेटी के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. कॉलेज परिसर में फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रो गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार राय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel