Bokaro News : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-रिटायर्ड (बोसा-आर) की जीबी मीटिंग की तैयारी के लिए रविवार को सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित संगठन के कार्यालय में बैठक हुई. मुख्य उद्देश्य 12 अगस्त को प्रस्तावित जीबी मीटिंग के लिए रणनीति तैयार करना, संगठन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना व बोकारो स्टील के अधिकारियों के हितों को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बनाना था. संगठन के बायलॉज, शासी निकाय के गठन पर विचार-विमर्श : जीबी मीटिंग में संगठन के बायलॉज, शासी निकाय के गठन, अधिकारियों की समस्याओं व समाधान के लिए प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. बोसा-आर के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन और उनके दायित्वों पर चर्चा की गयी. अधिक से अधिक अधिकारियों को जीबी मीटिंग में शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान और संचार रणनीति पर जोर दिया गया. बोसा-आर के सदस्यों से एकजुटता व सक्रिय भागीदारी की अपील : बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोसा-आर के संयोजक अनूप कुमार चौबे ने सदस्यों से एकजुटता व सक्रिय भागीदारी की अपील की. कहा : बोसा-आर का उद्देश्य बीएसएल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के हितों की रक्षा करना व उनकी आवाज को सशक्त बनाना है. जीबी मीटिंग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी. मौके पर वीके सिन्हा, सुबोध झा, यूएस सिंह, रघुबर प्रसाद, अजीत शेखर प्रसाद, सदानंद महतो, यूके गुप्ता, शिशिर झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

