जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बारु पंचायत के धधकीडीह गांव में सड़क समस्या को लेकर रविवार को मुखिया अवध रजवार, मांझी हड़ाम रतन मांझी सोहन मुर्मू व लखन मांझी के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. जमीन के रैयतों द्वारा भी पक्ष रखा गया. मामले पर ग्रामीणों की सहमति नहीं बन सकी. अगली बैठक अगले रविवार को रखी गयी. साथ ही जमीन की जांच को लेकर जरीडीह सीओ पन्ना ऋतुराज से मिलने की बात कही गयी. मौके पर सुरेंद्र मुर्मू,अजीत मुर्मू, रतन मांझी, बाबू राम मांझी,सुरेश मुर्मू, उत्तम मुर्मू, जय टुडू, जगत, अजय महली, सुरेंद्र रजवार, बुधनी देवी, बसंती देवी, शांति देवी, रवि, अनिल, दिनेश, विशाल, सुखदेव, टुकलाल, भीमलाल, बियासमुनी, पंचानंद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

