Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से संचालित बोकारो जनरल अस्पताल-बीजीएच अपग्रेड किया जा रहा है. अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए लगातार कई नयी पहल की जा रही है. बीजीएच में चरणबद्ध सुविधा बढ़ायी जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के बाद बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र तिवारी ने बीजीएच में कई अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया. इनमें हेल्थ रिट्रीट सेंटर, नवीनीकृत इंटेंसिव बर्न यूनिट (आईबीयू), आरएफआइडी आधारित आगंतुक नियंत्रण प्रणाली, वरिष्ठ नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित वार्ड व रोगी परामर्श कतार प्रबंधन प्रणाली आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.
एक नया ईटीपी-एसटीपी प्लांट और रैंप का हो रहा है निर्माण :
बीजीएच के न्यूरो सर्जिकल आइसीयू और जनरल वार्ड के शौचालयों का नवीकरण किया जा रहा है. मरीजों की सुविधा को देखते हुए एक नया इटीपी-एसटीपी प्लांट और रैंप का निर्माण किया जा रहा है. कतार प्रबंधन प्रणाली और वरीय कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित वार्ड 5 ए ने मरीज सेवाओं में नयी दिशा दी है. नवीनीकृत बर्न केयर वार्ड व हेल्थ रिट्रीट सेंटर भी अब मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे. बीजीएच प्रबंधन जल्द ही सुपर स्पेशियलिटी उपचार की सुविधाएं शुरू करने की संभावनाएं तलाश रहा है. पिछले एक वर्ष में अस्पताल में कई नयी चिकित्सा सेवाएं जोड़ी गईं है. इसमें हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन, 128-स्लाइस सीटी स्कैनर, चार नये एम्बुलेंस, ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री व हीमेटोलॉजी एनालाइज़र, नेत्र रोग उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरण व अपग्रेडेड कैज़ुअल्टी वार्ड शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

