Bokaro News : फुसरो. भाजपा फुसरो नगर मंडल की ओर से भाजपा कार्यालय पुराना बीडीओ ऑफिस में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश स्वर्णकार ने की. वक्ताओं ने कहा कि अटल जी के विचार और उनकी वाणी ने सार्वजनिक तौर पर राजनीतिक समझ को संयमित और सरोकारपूर्ण बनाने में महती भूमिका निभायी है. उनका व्यक्तित्व सार्वजनिक जीवन में शालीनता, संवाद और सहमति के मूल्यों का जीवंत पाठ पढ़ाता है. जब भी उनकी कविताएं लोग पढ़ते हैं या संसद में दिये गये उद्बोधन सुनते हैं तो राष्ट्र के प्रति दायित्व को लेकर सजगता स्वतः बढ़ जाती है. उन्होंने ही सिखाया की असहमति भी गरिमा के साथ व्यक्त की जा सकती है. स्व वाजपेयी की वाणी में संतुलन, सौम्यता और दृढ़ता थी. धन्यवाद ज्ञापन भरत वर्मा ने किया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, बिनोद महतो, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विनय सिंह, महामंत्री टुनटुन तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, भाई प्रमोद सिंह, नवल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार, शिवलाल रवि, रवि चक्रवर्ती, मुलचांद खुराना, महेंद्र सिंह, मदन श्रीवास्तव, विनय सिंह, नितेश सिंह, श्रीकांत सिंह, सूरज सिंह, मनोज चंद्रवंशी, मूलचंद खुराना, दीपक गिरि, प्रवेश गिरि, सरोजिनी दुबे, छोटू रवानी, कन्हैया तिवारी, भोला विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

