फुसरो, प्रभात खबर के मीठी दिवाली अभियान के तहत बुधवार को अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर छात्र-छात्राओं ने दिवाली में आसपास के बच्चों और गरीबों के साथ खुशियां बांटने और सफाई करने का संकल्प लिया. कहा कि मिट्टी के दीये जलायेंगे और रंगोली बनायेंगे. मिट्टी के दीये जलाने को लेकर अभिभावक तथा आसपास के लोगों को जागरूक भी करेंगे. मौके पर आचार्य किशोर कुमार, नवल किशोर सिंह, राकेश कुमार सिंह, साधन चंद्रधर, उमाशंकर, दिवाकर पांडेय, रवि सोनी, रवि मोदी, सुरेश साव, शंकर साव, आचार्या रंजू झा, निभा सिंह, भगवंती नोनिया, श्वेता कुमारी, एनिमा सिंह, पूजा कुमारी, पूजा शर्मा, अपर्णा कुमारी, निशा कुमारी आदि सहित छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
इन्होंने कहा
अमित कुमार सिंह, सचिव ने कहा कि अपने देश में निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे हजारों परिवारों को रोजगार मिलेगा. बच्चों के साथ ही अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि दिवाली में मिट्टी के दीपक जलाये.
किशोर कुमार, आचार्य ने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश के विजय का पर्व है. इस पर्व के साथ कई धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.अर्चना कुमारी, छात्रा ने कहा कि परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाऊंगी. कोशिश होगी कि दूसरों के जीवन में खुशी आये. दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.
निशा कुमारी, छात्रा ने कहा इस दिवाली घर की सफाई करना है. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करूंगी. मिट्टी के दीये तो जरूर जलाऊंगी और दोस्तों को जागरूक करूंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

