Bokaro News : बोकारो थर्मल में गोविंदपुर बस्ती सहित अन्य स्थानों तथा स्मार्ट मीटर के बिजली धारकों के घरों की बिजली गुरुवार को काटे जाने के विरोध में स्थानीय नागरिक अधिकार मंच, आजसू बेरमो प्रखंड महिला मोर्चा तथा गोविंदपुर के ग्रामीणों ने कॉलोनी विद्युत सबस्टेशन में घेराव व प्रदर्शन किया. इसके बाद बिजली काट कर सबस्टेशन के मेन गेट पर ताला लगाकर मंच के संयोजक भरत यादव, श्रवण सिंह, विस्थापित प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, महिला मोर्चा बेरमो आजसू प्रखंड अध्यक्ष रीता देवी आदि के साथ सैकड़ों लोग जमे हुए हैं. बाद में भरत यादव एवं जितेंद्र यादव ने एचओपी सुशील कुमार अरजरिया एवं डीजीएम कालीचरण शर्मा से मोबाइल पर मामले को लेकर बात की और काटी गयी बिजली को बहाल करने को कहा. अधिकारियों ने दोनों को कहा कि ट्रांसफॉर्मर स्थानीय स्तर पर मौजूद नहींं है, जिसके कारण गोविंदपुर बस्ती सहित अन्य को बिजली दे पाना संभव नहीं हो रहा है. कहा कि डीवीसी मेजिया से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर आने के बाद जले ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जायेगा. साथ ही रात में बाइपास करके बिजली बहाल करने का निर्देश भी दिया. निर्देश के बाद सबस्टेशन के एएमसी मजदूर रात्रि में काम करने को इसलिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उनके घरों की बिजली भी स्मार्ट मीटर के कारण काट दी गयी है. बाद में सभी काम करने को तैयार हुए. एचओपी ने स्मार्ट मीटर के कारण काटी गयी बिजली बहाल करने के लिए मुख्यालय कोलकाता मेल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

