Bokaro News : गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे बिहायी महुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के समीप गुरुवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे हुए वज्रपात से बड़ा हादसा टल गया. वज्रपात से स्कूल की चहारदीवारी से सटा पेड़ दो हिस्सों में बंट गया. स्कूल में खाना बना रही रसोईया बेहोश होकर गिर पड़ी बच्चे, शिक्षक, सेविका और सहायिका ठनके की तेज आवाज से भयभीत हो गये. स्कूल में तड़ित चालक लगे होने से पेड़ पर वज्रपात हुआ. स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन भी होता है. विगत दो माह पूर्व बलथरवा – सिमराबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र के पास वज्रपात होने से पेड़ जल गया था. प्रखंड के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में तड़ित संचालक नहीं होने से लोगों में वज्रपात का भय बना रहता है.
हर आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया जायेगा तड़ित चालक : मंत्री
घटना को लेकर झारखंड के पेयजल स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि उपायुक्त से बात कर आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक लगाया जायेगा. कहा कि प्रयास होगा कि झारखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक लगाया जाये. घटना पर सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ आफताब आलम ने कहा किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में तड़ित चालक नहीं है. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने भी स्कूल और आंगनबाड़ी से घटना से संबंधित जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

