Bokaro News : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष मनोज चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेंबर भवन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम की जिम्मेदारी संजय अग्रवाल को सौंपी गयी. स्वतंत्रता दिवस पर आजीवन सदस्यता अभियान के तहत विशेष छूट देने का भी निर्णय लिया गया.
दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में चेंबर की ओर से भेजा जायेगा प्रतिनिधिमंडल :
नये आजीवन सदस्य बनने वाले को एक हजार रुपये की विशेष छूट मिलेगी. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में चेंबर की ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजा जायेगा. बैठक में महामंत्री राजकुमार जायसवाल, सिद्धार्थ पारीख, नरेंद्र सिंह, संजय अग्रवाल, अंकित चोपड़ा, सिद्धार्थ जैन, शैलेंद्र जायसवाल, रवि शंकर प्रसाद व विनय सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

