10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सरकार को हर हाल में कुड़मी समाज को देना होगा आदिवासी का दर्जा

विश्व आदिवासी दिवस पर आइटीआइ मोड़ से रामडीह स्टेडियम तक निकाला जुलूस.

चास, विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को चास-बोकारो में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. कई जगह जुलूस व शोभायात्रा निकाली गयी. कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा चास-बोकारो की ओर से आइटीआइ मोड़ चास से रामडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम तक भव्य जुलूस निकाला गया. स्टेडियम पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. आखड़ा के संयोजक महादेव डुंगरीयार, झारखंड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो, दीपक पुनरीयार, धुरुब टिढवार, महादेव पुनरीयार, शत्रुघ्न पुनरीयार,राज किशोर साखवार, निताई महतो, मनोज पुनरीयार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज देश की जल, जंगल, जमीन के सच्चे रक्षक हैं. प्रकृति व आदिवासी दोनों एक-दूसरे के पर्याय हैं. कहा कि सरकार को हर हाल में कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा देना होगा.

आदिवासी महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प

उपस्थित लोगों ने आदिवासी महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कहा कि सामाजिक एकजुटता के कारण कुड़मी समाज आगे बढ़ रहा है. इसलिए एकता को बनाकर रखना है, तभी समाज को विकसित बनाया जा सकेगा. इसके पूर्व आइटीआइ मोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान, विभिन्न वाद्ययंत्र व लगभग विलुप्त हो चुके जीविका संसाधनों के साथ जुलूस में शामिल होकर अपने हक-अधिकार की मांग की. झारखंडी और कुड़मी लोकगीतों पर महिला-पुरुषों ने खूब नृत्य किया.

कुड़मी छात्रावास के बाहर लगा सेवा शिविर

जुलूस में शामिल लोगों के लिए जोधाडीह मोड़ स्थित कुड़मी छात्रावास के बाहर छात्रावास संचालन समिति की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. समिति के सदस्यों ने लोगों के बीच शरबत, चाय, पानी व बिस्कुट का वितरण किया.

ये थे मौजूद

मौके पर कुड़मी छात्रावास के अध्यक्ष पार्वती चरण महतो, लक्ष्मण महतो, अश्विनी कुमार महतो, गोपाल महतो, कुमोद महतो, गंगाधर महतो, अरुण महतो, लंकेश्वर महतो, रूपलाल महतो, सुभाष चंद्र महतो, सुबल महतो सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं शहीद करमा रजवार चौक प्रतापपुर साइड के पास भी सेवा शिविर आयोजित किया गया .मौके पर जगन्नाथ रजवार जगन्नाथ रजवार, गौरा चांद महतो, पंकज कुमार महतो, सिमन्त रजक, लंकेश्वर महतो, शिव प्रसाद महतो, भरत लाल ठाकुर, रामु महतो, महादेव शर्मा, राकेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel