बोकारो, कसमार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में कसमार पुलिस ने पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा गांव से चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. चार आरोपियों में गैंगरेप में उनकी सहयोगी रही एक महिला भी शामिल है. तीनों युवकों व महिला से पूछताछ के बाद कसमार पुलिस ने बुधवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पेटरवार थाना क्षेत्र का शफीक अंसारी (26 वर्ष), रंजीत तुरी (19 वर्ष) व राहुल तुरी (18 वर्ष) शामिल हैं. महिला कसमार थाना क्षेत्र की रहने वाली है. यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को कैंप दो कार्यालय में पत्रकारों को दी. एसपी श्री सिंह ने बताया कि सोमवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग के गायब होने की सूचना मिली. इस संबंध में नाबालिग की मां ने कसमार थाना में 28 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. इस क्रम में पता चला कि बरइकला छठ घाट पर संध्या छह बजे नाबालिग को देखा गया था. आरोपित महिला ने वहां से तीन युवकों के साथ नाबालिग को बाइक से कहीं भेजा था. तीनों आरोपियों ने नाबालिग को दांतू रोड के समीप एक सुनसान स्थान पर ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बाइक से नाबालिग को उसके गांव छोड़ कर वो लोग फरार हो गये. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस महिला की भूमिका की जांच में जुट गयी है. छापेमारी दल में जरीडीह इंस्पेक्टर शैलेश सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि हिमांशु शेखर, पुअनि सुंदर हेंब्रम, पेटरवार थाना प्रभारी पुअनि राजू मुंडा, पुअनि सुनील कुमकार, आरक्षी रामेश्वर महतो, मासूम रजा रिजवी, प्रदीप कुमार शर्मा व अशोक पूर्ति शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

