महुआटांड़, कुशमांडो (ललपनिया) स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को सावंता स्पोर्टिंग क्लब कुशमांडो के बैनर तले आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच करमाटांड़ ब्वॉयज और ऐश पौंड ललपनिया के बीच खेला गया. इसमें करमाटांड़ की टीम शुरू से ही ललपनिया पर हावी रही और 4-1 से विजयी रही. इससे पहले मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया. समापन समारोह में उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को क्रमशः तीस हजार और बीस हजार रुपये नगद और खस्सी देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, पूर्व मुखिया बबुली सोरेन, क्लब के संरक्षक सह झामुमो नेता मितन सोरेन, विनोद सोरेन, मिथिलेश किस्कू, तुलसी महतो, मदन महतो, सचिन महतो, हेमू यादव सहित कई लोग थे.
तारकेश्वर महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना केंदुआडीह
बोकारो थर्मल. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पिलपिलो फुटबॉल मैदान में युवा विकास क्लब और ग्राम विकास समिति पिलपिलो द्वारा आयोजित 40वें तारकेश्वर महतो ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को केंदुआडीह और कुरपनिया के बीच हुआ. 30 मिनट के इस रोमांचक मैच में केंदुआडीह की टीम ने 1–0 से जीत दर्ज की. समापन समारोह में मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 16 हजार नकद व ट्रॉफी दी गयी. सांसद ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. आजसू युवा राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल के प्रति रुचि बढ़ाने की बात कही. मौके पर झारखंड और प बंगाल की महिला टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच भी खेला गया, जो ड्रॉ रहा. मौके पर डीवीसी सीएसआर के भैरव महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष जयलाल महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

