Bokaro News : बोकारो.
कालीबाड़ी समिति सेक्टर-08 का जोनल प्रतिनिधि का चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी अनूप कुमार प्रमाणित व पीयूष कांति सिंह की देखरेख में हुआ. चुनाव में सेक्टर 2 से देबू पाल व सुबीर नंदी, सेक्टर 12 से डीके कुंडू, सेक्टर 8 से डी मोहन मुखोपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से हरा कर जीत अर्जित की. इसके पूर्व 13 जनरल प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसमें देवासी सहाना, सुशांत चटर्जी, शरदेंदु घोषाल, पीके दास, गौतम गोराईं, सुमित कुमार राय, पार्थोदीप घोष, ब्योमकेश दे, अंजन कांजीलाल, टुटू सिंह, चैताली दास शामिल हैं. मौके पर सुजय मजूमदार, अमित मजूमदार, डॉ अनिंदो मंडल सहित अन्य लोगों ने जीत की बधाई दी. सभी विजयी प्रत्याशी की पांच दिसंबर को जनरल सेक्रेटरी का चुनाव करेंगे. बाद में जनरल सेक्रेटरी कमेटी का विस्तार करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

