फुसरो, संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी एरिया की बैठक मंगलवार को एरिया कार्यालय में हुई. अध्यक्षता इंटक नेता हरेंद्र सिंह व संचालन एटक नेता जवाहरलाल यादव ने किया. 20 मई को चार श्रम कोड के विरोध में आहूत हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. कोलियरियों में पिट मीटिंग कर मजदूरों को चार मजदूर संहिता से होने वाले नुकसानों को बताया जायेगा. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से 16 मई को ढोरी एरिया एकाउंट ऑफिस, 17 को एसडीओसीएम परियोजना, 18 को ढोरी खास के 4,5,6 एवं 7, 8 इंकलाइन और 19 मई को एएडीओसीएम परियोजना के 12 नंबर वर्कशॉप में पिट मीटिंग की जायेगी. 19 मई की शाम को मशाल जुलूस पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी से बैंक मोड़ फुसरो तक निकाला जायेगा. बैठक में इंटक के हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, बृजबिहारी पांडेय, जमसं के विकास सिंह, धीरज पांडेय, एटक के जवाहरलाल यादव, भीम महतो, सीटू के गोवर्धन रविदास, कुंजबिहारी प्रसाद, सीएमयू के आर उनेश, राजू भुकिया, आरकेएमयू के महारूद्र सिंह, जेसीएमयू के जयनाथ मेहता, मिथिलेश सिंह, झाकोमयू के बैजनाथ महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है