Bokaro News : झारखंड के जननायक, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गुरुवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से नावाडीह स्थित पार्टी कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम ने की. मौके पर पूर्व मंत्री व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा बेबी देवी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम देवी, उपप्रमुख हरि महतो, पूर्व जिला सचिव जयनारायण महतो जिला प्रवक्ता गौरी शंकर महतो आदि ने गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर पूर्व मंत्री बेबी देवी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के नायक थे, उन्होंने हमेशा महाजनी जुल्म के खिलाफ, किसान-मजदूरों के शोषण व अलग राज्य के लिए आंदोलन खड़ा किया. आज उन्हीं के संघर्ष की बदौलत हमें झारखंड अलग राज्य मिला है. केंद्र सरकार ऐसे महापुरुष को भारत रत्न देकर सम्मान देने का काम करे. मौके पर प्रमुख पूनम देवी, पूर्व जिला सचिव जयनारायण महतो, गौरीशंकर महतो, युवा जिला सचिव तापेश्वर महतो, उपप्रमुख हरि महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो, पंसस निर्मल महतो, भुवनेश्वर महतो, विलसी देवी, गुलाब सरोवर, शहीद अंसारी, भोलाराम महतो, मुरलीधर सिंह, हरि महतो, गोविंद रजक, नीलकंठ महतो, भरत दास, अमरूला अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

