15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024 के लिए मंथन शुरू, झारखंड के धनबाद पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत अपराह्न दो बजे से पहली बैठक करेंगे. कल शनिवार को दो बैठकें होंगी. धनबाद महानगर में शाखा लगाने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. रविवार को यहां प्रबुद्धजनों के साथ बातचीत होगी.

Jharkhand News, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को झारखंड के धनबाद पहुंचे. राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में संघ का मिशन 2024 पर मंथन शुरू हो चुका है. झारखंड में संघ के वरीय पदाधिकारियों के साथ वर्ष 2024 तक राज्य में संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज शुक्रवार सुबह गंगा दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे. स्कूल परिसर में ही उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है. श्री भागवत पिछली बार वर्ष 2018 में धनबाद आये थे. उस समय राजकमल स्कूल में क्रीड़ा भारती का कार्यक्रम हुआ था. इसके साथ ही इंडौर स्टेडियम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए थे. उसके पहले वे वर्ष 2014 में यहां एकल विद्यालय के कार्यक्रम में आये थे.

Also Read: Tata Steel Trade Apprentice 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा आज, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

सूत्रों के अनुसार इस बार सरसंघलाचक के कार्यक्रम में केवल संघ के पदाधिकारियों को ही बुलाया गया है. संघ के आनुषांगी संगठनों के पदाधिकारियों को भी कोर कमेटी की बैठक में नहीं बुलाया गया है. पूरा फोकस वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड के हर गांव, मुहल्ला तक संघ की पहुंच बढ़ाने पर होगी. इसको लेकर झारखंड में संघ के प्रचारकों के साथ दो सत्रों में बैठक होगी. बिहरा-झारखंड में संघ की दृष्टिकोण से तीन जोन है. इन तीनों क्षेत्रों में प्रचार में जुटे 50 प्रचारकों को बुलाया गया है. सभी राजकमल विद्या मंदिर में ही रहेंगे.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2021 : गणपति बप्पा मोरया की गूंज के साथ शुरू हुआ गणेशोत्सव, सांसद गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन

सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत अपराह्न दो बजे से पहली बैठक करेंगे. कल शनिवार को दो बैठकें होंगी. धनबाद महानगर में शाखा लगाने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. रविवार को यहां प्रबुद्धजनों के साथ बातचीत होगी. इसी सत्र में उद्बोधन भी होगा. इसमें भाजपा के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. चिंतन शिविर में झारखंड में अगले एक वर्ष तक संघ के होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा पर चर्चा होगी. इन कार्यक्रमों के लिए रणनीति भी बनायी जायेगी.

Also Read: UG NEET 2021 Exam Date : यूजी नीट की परीक्षा में ले जा सकेंगे ट्रांसपैरेंट वाटर बॉटल, पर्स व ज्वेलरी नहीं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें