10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो में टेक्निकल कैंपस का मनाया गया 12वां स्थापना दिवस, छात्रा को किया सम्मानित

बोकारो के चास प्रखंड अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैंपस का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा के सभापति रबिंद्रनाथ महतो शामिल हुए और छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

Bokaro news: बोकारो के चास प्रखंड अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैंपस का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा के सभापति रबिंद्रनाथ महतो शामिल हुए. वहीं, उन्होंने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर व अफसर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने की भी शिक्षा प्रत्येक शिक्षण संस्थान को देना चाहिये. ताकि बेहतर समाज की स्थापना की जा सके.

शिक्षा के मानवीय पहलूओं पर की चर्चा

शिक्षा के मानवीय पहलूओं पर चर्चा करते हुये सभापति ने कहा कि झारखंड में हुनरमंद युवाओं की कमी है, लेकिन उच्च शिक्षा के लिये झारखंड के विद्यार्थियों को बाहर का रूख करना पड़ता है. इसलिये झारखंड सरकार अपने राज्य में ही उच्च स्तर के शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा दे रही है और स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के पैमाने में शिक्षा के मामले में झारखंड अभी भी बहुत पीछे है. इस स्थिति को सुधारने की जरूरत है. आर्थिक रूप से पिछड़ा होने के कारण पढ़ने का जज्बा रखने वाले विद्यार्थी भी पीछे रह जा रहे हैं. जबकि वह एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर व अफसर बन सकता था.

Also Read: Jharkhand News: खूंटी में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण

बीबीए-बीसीए कोर्स का उद्घाटन

कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया. इससे पूर्व सभापति का स्वागत एनएसएस के गार्ड ऑफ ऑनर तथा जीजीपीएस चास के स्कूल बैंड की ओर से की गयी. साथ ही सभापति ने बीबीए-बीसीए के नये कोर्स का उद्घाटन किया. जिसमें विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसडीओ चास दिलीप सिंह शेखावत, एसडीपीओ पुरोषोत्तम कुमार सिंह, पूर्व डीआईजी जितेंद्र कुमार सिंह, अमरकांत आदि शामिल शामिल थे. सभी ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया. दीप प्रज्जवलन के बाद जीजीपीएस सेक्टर-5 की छात्राओं ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने स्वागत वक्तव्य दिया.

पावर पाइंट प्रेजेंटेशन किया प्रस्तुत

जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने अपने वक्तव्य में सोसायटी की उपलब्धियों पर रोशनी डाली. कॉलेज निदेशक जरूहार ने कालेज पर केंद्रित एक पावर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. विशिष्ट अतिथि नारायण ने अपने वक्तव्य में शिक्षण के क्षेत्र में सोसायटी व कालेज के योगदान को सराहा. सभापति सहित सभी अतिथियों को कॉलेज प्रबंधन की ओर से शॉल ओढ़ोकर व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट: सुनील महतो, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें