17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: नौकरी के लिए दक्षिण भारत गये गोमिया के युवकों की मौत, शव आने का परिजन कर रहे इंतजार

जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत महुआटांड के रहने वाले प्रदुमन तुमरी और बडकीपुनू पंचायत के बुटगोडवा निवासी सोहन महतो की मौत क्रमश: चेन्नई और हैदराबाद में हो गई है. परिजन दोनों के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का हाल बुरा हो गया है. गांवों में सन्नाटा छाया हुआ है.

Bokaro News: जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत महुआटांड के रहने वाले प्रदुमन तुमरी और बडकीपुनू पंचायत के बुटगोडवा निवासी सोहन महतो की मौत क्रमश: चेन्नई और हैदराबाद में हो गई है. परिजन दोनों के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का हाल बुरा हो गया है. गांवों में सन्नाटा छाया हुआ है.

चेन्नई काम करने गया था प्रदुमन तुरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआटांड निवासी प्रदुमन तुरी(27 वर्ष), पिता दीनू तुरी नौकरी करने चेन्नई गया हुआ था. जहां कार्य स्थल में निर्माणाधीन पांच मंजिला मकान में मोबाइल से बात करते हुये चढ़ने के दौरान गिर गया. जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया गया. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद कंपनी के इंचार्ज को सुपूर्द कर दिया. प्रदुमन टूवर्थ नामक कंपनी में काम करता था. कंपनी की ओर से एंबुलेंस के जरिए महुआटांड भेजा जा रहा है. उसका शव 16 जुलाई को गांव पहुंचेगा. मिली जानकारी के अनुसार प्रदुमन की शादी नवंबर माह में होने वाली थी.‌ वह दो माह पूर्व चेन्नई नौकरी के लिए गया था‌‌.

Also Read: Exclusive: BPL को 10 रुपये में मिलनेवाली सोना सोबरन योजना की धोती बाजार में 150 में बेच रहे PDS डीलर
हैदराबाद में हुई सोहन की मौत

हैदराबाद में बडकीपुनू पंचायत के बुटगोडवा निवासी सोहन महतो की मौत बीते गुरूवार की शाम चार बजे के करीब हो गयी. वह राइस मिल मे कार्य‌रत था. सोहन अपने गांव से बीते तीन जुलाई को हैदराबाद रोजगार के लिये गया था. उसके पिता किसान हैं. जिनका नाम फागू महतो है. सोहन दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा है. घटित घटना से गांव में मातम पसर गया है. दोनों युवकों का शव गांव आने का इंतजार परिवार के सदस्य कर रहे हैं.

रिपोर्ट: नागेश्वर

Also Read: NIRF Ranking 2022: देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में BIT मेसरा 53वें स्थान पर, पिछले साल थी 46वीं रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें