Bokaro News : बोकारो. बोकारो जनवादी लेखक संघ बोकारो की ओर से सेक्टर 4 एफ में साहित्यकार प्रह्लाद चंद्र दास के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हाल ही में दिवंगत हुए झारखंड के प्रसिद्ध कथाकार नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. नारायण सिंह के कृतित्व व उनके व्यक्तित्व पर चर्चा हुई. विशेष रूप से उनके उपन्यास ‘ये धुआं कहां से उठता है’ और उनकी अद्यतन कृति ‘सीता बनाम राम’ पर चर्चा हुई. श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी. मौके पर बोकारो में हिंदी और मगही के वरिष्ठ कवि आरपी वर्मा की प्रकाशित पुस्तक “धनियां आ होरी देखली (मगही कविता संग्रह) का लोकार्पण किया गया. मौके पर कथाकार प्रह्लाद चंद्र दास, ललन तिवारी, कुमार सत्येंद्र, शांति भारत, आरपी वर्मा, अजय यतीश आदि उपस्थित थे. सुनील तिवारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

