Bokaro News :
पेटरवार.
प्रखंड के तीन अलग-अलग स्थानों पर सियार और कुत्ते ने गुरुवार को तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. तीनों घायल लोगों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का वैक्सीन दी गयी. जानकारी अनुसार प्रखंड के पतकी पंचायत के भोलगड्डा गांव निवासी इंद्रदेव हेंब्रम(26 वर्ष) और राधे नायक( 61 वर्ष) को सियार ने काटकर घायल कर दिया. इंद्रदेव ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे जब वह भोलगड्डा टांड़ के पास खलिहान से धान का बीड़ा उठा रहे थे, तभी सियार ने हमला कर घायल कर दिया. उनके दाहिने पैर में कई जगहों पर सियार ने काटा है. इसके बाद सियार ने पतकी गांव निवासी राधे नायक को अपना शिकार बनाया. प्रखंड के लुकैया गांव निवासी 18 वर्षीय धनंजय महतो को गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

