उद्घाटीय सत्र के मुख्य अतिथि आइएसटीई नयी दिल्ली के सचिव डॉ एसएम अली रहे. चीफ पेट्रन कुलपति जेयूटी-राँची डॉ डीके सिंह (वर्चुअल उपस्थिति ) और गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी बोकारो के अध्यक्ष तरसेम सिंह रहे. साथ ही पेट्रन संस्थान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व आईएसटीई बिहार – झारखण्ड सेक्शन के अध्यक्ष व एमआईटी-मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल डॉ एमके झा रहे. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व अतिथियों का सवागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान करने से हुआ. जीजीपीएस-चास के छात्रों ने शबद-गान गाया. कालेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण दिया. अतिथिगण ने आईएसटीई फैकल्टी कन्वेन्शन 2025 की बुक औफ प्रोसीडिंग्स का लोकार्पण किया. आईएसटीई नयी दिल्ली द्वारा कालेज में फैकल्टी चैप्टर प्रदान व आरंभ किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश भर से चयनित 21 फैकल्टी मेम्बर्स को आईएसटीई ने बेस्ट फैकल्टी अवार्ड प्रदान किये. संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने अपने भाषण में कालेज के विजन पर रोशनी डाली और उसकी तरक्की की मनोकामना प्रकट की. मुख्य अतिथि डॉ एसएम अली ने कालेज की प्रशंसा की. छात्रों का मार्गदर्शन किया. शनिवार के टेक्निकल सत्रों में 33 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे. इस कन्वेन्शन के कन्वेनर निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार व और्गेनाईजिंग सेक्रेटरी डॉ मनोजीत डे रहे. मंच संचालन प्रो. रश्मि ठाकुर ने किया. व्यवस्थापन में प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. आशीष, प्रो. सुमित पांडे, प्रो. पल्लवी प्रसाद, शाहनाज फरहीन, अनिल सिंह, केयरटेकर श्रवण सिंह व अन्य ने विशेष योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

