स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति, कथारा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में मिला. कथारा कोलियरी के आरओएम रोड सेल में डीओ होल्डरों व लिफ्टरों द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत और सेल में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित कराने मांग की. विधायक ने कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति को फोन पर रोड सेल में धांधली रोकने और ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर सेल को संचालित करने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, मथुरा यादव, इम्तियाज अंसारी, गोविंद यादव, नरेश यादव, इस्लाम अंसारी, इकबाल अहमद, राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार, लाल यादव, भुनेश्वर रजवार, ज्ञानेश्वर यादव, प्रदीप यादव, मिथिलेश रजवार, मुकेश नायक, जितेंद्र यादव राजेश यादव, कारू यादव, फरीद अंसारी, महावीर यादव, दिनेश रविदास, बसंत कुमार आदि थे.
3.50 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का शिलान्यास
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने सोमवार को फुसरो नप क्षेत्र के कई वार्डों में लगभग 3.50 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का शिलान्यास किया. वार्ड संख्या 14 में गणेश मंडप के समीप नाली, वार्ड संख्या 15 के करगली बाजार इमामबाड़ा के समीप पीसीसी रोड, वार्ड संख्या एक के रामनगर दुर्गा मंदिर के समीप पेवर ब्लॉक बिछाने, वार्ड संख्या 16 के करगली गेट, रिवर साइड में नाली व पीसीसी रोड, वार्ड संख्या 20 के पुनित महतो चौक के समीप पीसीसी रोड, वार्ड संख्या 24 के भेड़मुक्का बस्ती स्थित आंबेडकर चौक के आगे सिलाई सेंटर की मरम्मत और वार्ड संख्या नौ के कारीपानी पहाड़ी मंदिर के नीचे नाली निर्माण की योजनाएं इसमें शामिल हैं. इस दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विकास मदों से क्षेत्र में जनोपयोगी कार्य कराये जा रहे हैं. हेमंत सरकार प्रमुखता से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने संवेदकों को गुणवत्ता के साथ तीन माह में कार्यों को पूरा करने की बात कही. वार्ड संख्या एक के पूर्व पार्षद राजेश कुमार सिंह ने वार्ड में जिम, पार्क व सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की. जिस पर विधायक ने सहमति जतायी. मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, जसीम रजा, आजाद नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, अरुण सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मल्लाह, लक्ष्मण सिंह, रामदेव रवि, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, जेइ राजेश गुप्ता, नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, राकेश सिंह, प्रदीप महतो, उमेश रवानी, गिरिधारी महतो, पप्पू तुरी, गोलू सिंह, मो इमरान, शमशेर खान, उमेश रवि, बीरू गिरि, महेश महतो, गोलू महतो, नारायण शर्मा, कुल्ला राव, सेलवन राज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

