सीआइएसएफ पूर्वी खंड मुख्यालय रांची के महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने बुधवार को सीआइएसएफ करगली यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा ऑडिट से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया. कहा कि सुरक्षा ऑडिट का उद्देश्य सीसीएल करगली एरिया अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों, परियोजनाओं एवं संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का समग्र मूल्यांकन करना है. ऑडिट के दौरान संभावित जोखिमों की पहचान की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिये गये हैं. अवैध खनन व कोयला चोरी रोकने के लिए तकनीक आधारित सुरक्षा उपायों को अपनाने पर विशेष निर्देश दिया.
महानिरीक्षक ने जवानों को किया प्रेरित
श्री वर्मा ने सीसीएल अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों के साथ सुरक्षा मानकों, अभिलेखों, उपकरणों तथा तैनाती व्यवस्था का निरीक्षण व मूल्यांकन किया. उन्होंने माइंस एवं मैग्जीन एरिया का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. महानिरीक्षक ने सैनिक सम्मेलन में जवानों को कोल खदानों की विषम परिस्थितियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया.
इससे पहले महानिरीक्षक श्री वर्मा ने करगली एरिया की उप महानिरीक्षक अराधना, कमांडेंट कमलेश चौधरी व अन्य अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इकाई परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पौधारोपण कार्यक्रम भी हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

