17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : अमृतसर से अयोध्या तक का करें दर्शन, धनबाद के रास्ते चलेगी आस्था सर्किट ट्रेन

Indian Railways News, Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : IRCTC श्रीराम कृष्ण धार्मिक यात्रा के नाम से आस्था सर्किट ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. इसके तहत 9 दिन और 10 रात की सेवा यात्रियों को मिलेगी. इसमें एक यात्री को 9450 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद यात्री 9 दिन और 10 रात तक देश के विभिन्न दर्शनीय स्थानों में घुमाया जायेगा. ट्रेन 20 मई को झारसुगोड़ा से खोला जायेगा और उसके बाद राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम व DDU के यात्री ट्रेन में चढ़ सकेंगे.

Indian Railways News, Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : रामलल्ला के जन्मभूमि से लेकर कृष्ण जन्मभूमि सहित कई दर्शनीय स्थानों का दर्शन करने का मौका धनबाद के रेल यात्रियों को मिलने जा रहा है. IRCTC धनबाद, बोकारो सहित कई स्टेशन के यात्रियों के लिए आस्था सर्किट ट्रेन (Aastha Circuit Train) चलाने जा रही है. इसमें यात्री एक न्यूनतम राशि चुका कर इसका आनंद ले सकते हैं और यात्रियों के खाने- पीने से लेकर ठहरने तक की पूरी व्यवस्था IRCTC द्वारा किया जा रहा है.

IRCTC श्रीराम कृष्ण धार्मिक यात्रा के नाम से आस्था सर्किट ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. इसके तहत 9 दिन और 10 रात की सेवा यात्रियों को मिलेगी. इसमें एक यात्री को 9450 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद यात्री 9 दिन और 10 रात तक देश के विभिन्न दर्शनीय स्थानों में घुमाया जायेगा. ट्रेन 20 मई को झारसुगोड़ा से खोला जायेगा और उसके बाद राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम व DDU के यात्री ट्रेन में चढ़ सकेंगे.

झारसुगोड़ा से ट्रेन 00.30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर में धनबाद स्टेशन पहुंचेगा. ट्रेन में सिर्फ स्लीपर क्लास की व्यवस्था की गयी है और पूरे ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रहने और खाने की व्यवस्था रहेगी.

Also Read: Womens Day Special 2021 : आज महिला कर्मचारियों के हवाले रहेगा धनबाद रेल मंडल, उठाएंगी ये जिम्मेदारियां

रात्रि में रहने के लिए होटल या अन्य व्यवस्था IRCTC द्वारा किया जायेगा. इस दौरान आस्था सर्किट ट्रेन के यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, राम जन्मभूमि का दर्शन करवाया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें