Bokaro News : बोकारो. उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोमवार को जिला परिषद मॉल चास स्थित जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया. डीसी ने संपूर्ण भवन में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि पुस्तकालय व जिला परिषद मॉल के बेहतर रख- रखाव हेतु विहित प्रक्रिया अपनाते हुए एक एजेंसी का चयन करें, जो इसके संचालन व साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था करें. डीसी ने उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन करने का निर्देश दिया, ताकि संपूर्ण काम पर निगरानी रखी जा सके. डीसी ने जिला पुस्तकालय में बेहतर ज्ञान, परिवेश, आम व्यक्तियों, विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकों का समावेश करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी बेहतर से बेहतर पुस्तकें भी पुस्तकालय में शामिल करने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला अभियंता हरि दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

