7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दुगदा में 20 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन

Bokaro News : दुगदा में लगे बीसीसीएल के 20 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया.

बीसीसीएल के नवीकरणीय ऊर्जा पहल अंतर्गत 20 मेगावाट के नवनिर्मित सोलर पावर प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन मंगलवार को कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया. बीसीसीएल मुख्यालय धनबाद में मंगलवार की रात्रि आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि दुगदा कोल वाशरी में सोलर पावर प्लांट 70 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है. प्लांट की आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है.

125 करोड़ रुपये है प्लांट की लागत

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि कंपनी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने एवं शून्य प्रतिशत कार्बन विसर्जन के लिए काम कर रही है. कोल इंडिया की खाली पड़ी जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली उत्पादन बढ़ाना एवं वायुमंडल में कार्बन उत्सर्जन को कम करना बहुत जरूरी है. बीसीसीएल में 20 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना पर्यावरण अनुकूलता का संदेश देती है. बताया कि इस प्लांट की लागत 125 करोड़ रुपये है. यहां से उत्पादित 33 केबी वोल्टेज चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन भेजा जायेगा. उद्घाटन समारोह में दुगदा कोल वाशरी के पीओ अमित कुमार, डिप्टी प्रबंधक अभिषेक कुमार, जीएम आइपी सिंह, सोलर ईएंडएम, सोलर प्लांट के नोडल ऑफिसर एके विद्यार्थी, यूनियन नेता उमेश सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह फोरमेन इंचार्ज एसके मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर पवन कुमार, ओरियाना पावर लिमिटेड के प्रबंधक साजन सेन, प्रभुदयाल सिंह, बोढ़न यादव, भीम लाल महतो, दुखन मुर्मू, रंजीत हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel