बोकारो थर्मल, जिला खनन विभाग और बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने सोमवार को जारंगडीह केबी कॉलेज से कुछ दूरी पर चलाये जा रहे अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में 75 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया गया. इसकी कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये है. पता चला कि यह कोयला रात में ट्रकों से बिहार की मंडियों में भेजा जाना था. मामले में जारंगडीह निवासी सोनू कुमार सिंह, कथारा ओपी क्षेत्र के असनापानी निवासी उस्मान अंसारी और लाल मोहम्मद के खिलाफ खनन विभाग के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार महतो ने बोकारो थर्मल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. खनन निरीक्षक ने कहा कि आगे भी कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी के दौरान सीताराम टुडू के अलावा बोकारो थर्मल थाना के सअनि पंकज कुमार भारद्वाज मौजूद थे.बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कार्य नहीं होने दिया जायेगा.
डेढ़ टन कोयला और चार बाइक जब्त
गांधीनगर. गांधीनगर थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह चरकपनिया जंगल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बोरों में भर कर रखा लगभग डेढ़ टन कोयला और चार बाइक जब्त किया है. मामले में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि जंगल में अवैध कोयला खनन के लिए बनायी गयी सुरंग को भी बंद कराया जायेगा. छापेमारी में एसआइ रवि नारायण झा, एएसआइ विलफ्रेड लकड़ा, श्रीकांत दर्वे, सत्यनारायण उरांव सहित जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है