Bokaro News : चास. बोकारो के चीराचास स्थित एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रविवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के पुराने और नये छात्रों के बीच ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान हुआ. मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज टुंडी धनबाद के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार ने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसके पूर्व छात्रों की उपलब्धियों से होती है और इस तरह के आयोजन संस्थान और छात्रों के बीच संबंध मजबूत होता है. विशिष्ट अतिथि कॉलेज के संस्थापक सदस्य सह विभावि के पूर्व डीन डॉ एसपी शर्मा व विभावि के पूर्व कॉलेज निरीक्षक डॉ आरबी सिंह ने संस्था के प्रारंभिक दौर की यादें साझा कीं. विशिष्ट अतिथि आरएसपी कॉलेज झरिया के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उपेंद्र कुमार ने पूर्व छात्रों को अपने अनुभव और कौशल से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. कॉलेज के सचिव प्रमोद सिंह और विभाग के अध्यक्ष ने संस्थान की प्रगति और पूर्व छात्रों के सहयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही समूह चर्चा में भी भाग लिया. कार्यक्रम में पांडा स्कूल की निदेशक अनिता सिंह, एनपी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश उत्कर्ष, विभाग अध्यक्ष संजीव कुमार व संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो आर एन शर्मा, प्रो रूपलता सिंह, प्रो सीमा सिंह, प्रो संचिता गोस्वामी, प्रो दीपशिखा, प्रो अखिलेश कुमार, प्रो भारती कुमारी, प्रो नीलू कुमारी, शालीग्राम सिंह, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, आइपी सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन कॉलेज के एनएसएस कोऑर्डिनेटर एवं बीएड 2024-26 सत्र की छात्रा शना नौशीन व धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्रो संचिता गोस्वामी ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

