कथारा, सीसीएल के कथारा वाशरी प्लांट का निरीक्षण शुक्रवार को जीएम वाशरी सुमन कुमार ने किया. फाइन कोल और कोल सेक्शन में एक नंबर थिकनर में चल रहे मरम्मत कार्य की जानकारी ली. कोयला स्टॉक में लगी आग को बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश पीओ को दिया. वन फाइव कार्यालय में श्रमिकों से मिले. सीएमयू शाखा सचिव सर्वजीत कुमार पांडेय व अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने कहा कि कथारा वाशरी में डोजर, पेलोडर मशीन व वाटर टैंकर कमी है. जीएम वाशरी ने इस पर पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर पीओ अमरेंद्र कुमार, अभियंता अनंत कुमार पासवान, मनीष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
स्लरी कोयले का ऑफर भेजने की मांग
कथारा वाशरी पुराना स्लरी लोडिंग प्वाइंट में हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ कथारा क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास और संचालन नरेश यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि कई महीनों से स्लरी सेल बंद रहने के कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में ग्रामीणों को सेल संचालन कमेटी द्वारा हक नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन द्वारा जल्द स्लरी का ऑफर नहीं भेजा गया तो आरओएम सेल भी चलने नहीं दिया जायेगा. मांगों को लेकर जुलूस निकालने और जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के सचिव राजेश रजवार, लाल यादव, दिनेश रविदास, वसंत कमार, कारू साव, महावीर यादव, शंकर सिंह, तुलसी यादव, रामचंद्र यादव, जगदीश गिरी, मनोज गिरि, राजू गिरि, रघु गिरि, श्याम सुंदर यादव, बैजनाथ यादव, सोमर ठाकुर, मुकेश नायक आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

