गोमिया प्रखंड अंतर्गत आइइएल ग्राउंड में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मैच जीएसपी एकादश और गेम चेंजर टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएसपी एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 94 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में गेम चेंजर ने बिना कोई विकेट गंवाये मात्र 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन आइइएल अधिकारी अभिषेक विश्वास और प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने किया. मौके पर प्रदीप भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, मनोज सिंह, रोशन सिन्हा, मुखिया शांति देवी, पंसस हरेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण यादव, कुंती देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय आदि उपस्थित थे. मैच में अंपायरिंग संतोष यादव, जीतू पांडेय और हरे नारायण एवं कमेंट्री आलोक उपाध्याय ने की. स्कोरर दासू उरांव, अजय सिंह व समर पांडे थे. टूर्नामेंट में 56 टीमें भाग ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

